Saturday, April 4, 2009

कलाम जी फरमाते हैं... कोई सुनता क्यों नहीं? :(

इण्डियन एक्सप्रेस में भारत रत्न कलाम जी का एक बयान छपा है। यह कि राजनैतिक पार्टियों को अच्छे, समझदार, ईमानदार, सत्यनिष्ठ, जनसेवक, जानकार, आदि-आदि गुणों से विभूषित उम्मीदवारों को चुनाव में उतारना चाहिए। पहले मुख्य बातें पढ़ डालिए:


Most of India's lawmakers are ill-informed and unsure of their objectives which hampers the nation's progress. Political parties should field candidates who have "integrity" and can deliver on development.

Political parties must place the nation above everything else and nominate people who can "work and succeed with integrity" in the elections.

"All the political parties should keep in their mind ... that the nation is bigger than the party or any individual,"

When they nominate members they must keep a motto they should select people who work with integrity and succeed with integrity, not those with a criminal background.

Candidates usually do not know what they want to do and even do not have much idea about their own constituencies.

It hampers India's progress if the candidates don't know more about the constituency.

Political parties should have a "vision" for the nation and not be concerned about the growth of themselves only.

Nation is bigger than the party. First and foremost, all the parties should consider nation bigger than party. They should work for the development of the country.

But it is a pity that they have a vision (only about) how to grow the party.

The candidates or lawmakers should update themselves with details about their constituencies like the per-capita income of the area, literacy level, number of water bodies, core competence of the seat and the infant mortality rate.

This is real politics. I call this developmental politics. Politics parties should get to know from the to-be-elected members what they will do for their constituencies.

If all these happen, then we are decentralising everything. If the MP knows all details about his area, he can shout in the parliament and ask for more funds and so on.

Varun Gandhi's hate speech should not frighten us as hate element has been used since the days of epic.

Such tactics can be countered by education and empowerment of people. What we need is education and empowerment. You educate people and they will know what is right and wrong. We should give an all out effort for creating a "youth movement".

People have to decide what is wrong and what is right. After all, vote is with them. So, we must remove ignorance and increase education and empowerment. The lower the poverty, the difference in the society can be reduced. Nobody can be taken for a ride. People will start thinking if they are educated.

Source: IndianExpress.com



अब सवाल उठता है कि हमारे देश के इस निष्कलुष राष्ट्र गौरव की बात पर ये राजनेता कितना कान धरेंगे। जिन नेताओं ने इस भारत निर्माता वैज्ञानिक विभूति के ऊपर कांग्रेस पार्टी की एक तीसरे दर्जे की नेत्री, एक इन्दिरा सेविका को तरजीह दी उससे क्या उम्मीद करते हैं?


जिन गुणों की जरूरत कलाम जी बता रहे हैं उन गुणों से युक्त व्यक्तियों की कमी नहीं है इस देश में। लेकिन वे एक जिताऊ प्रोफाइल नहीं बनाते। बाहुबली, माफ़िया, धनपशु, जातीय नेता, सनसनीखेज वक्ता, उन्मादी, जोकर, और जघन्य किस्म के लोग शायद पार्टियों की कसौटी पर ज्यादा खरे उतरते हैं।


सोचिए और बताइए। क्या उपाय है कलाम साहब के बताये रास्ते पर चलने का?

6 comments:

  1. लोग ही हैं जो नेता को चरित्रवान होने को बाध्य कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  2. यही गुणीजन कहेगें,इनका काम है कहना । छोडॊ ग्यान की बातो को,कहिं बीत ना जाए चुनाव कि बेला।

    ReplyDelete
  3. जवाब कलाम साहाब ने स्वयं ही दिया है, कि जनता के हाथ में वोट की ताकत है वो चाहे तो सही आदमी को चुन सकती है । परंतु जिस देश में ६५ से ७० प्रतिशत जनता अनपढ हो और दो वक्त की रोटी के लिये जूझ रही हो उससे कितनी उम्मीद की जा सकती है । पर पढे लिखे तो सोच कर वोट दे सकते हैं, चाहे निर्दलीय को ही दें ।

    ReplyDelete
  4. ईमानदार, सत्‍यनिष्‍ठ व्‍यक्तियों में जो अवगुण होते हैं वे कलाम साहब को दिखायी नहीं देते लेकिन सारे ही राजनेताओं को इनके बारे में मालूम होता है इसीलिए इन्‍हें दूर धकेल दिया जाता है। आप चौंकिए मत, जरा सोचिए ये लोग अनावश्‍यक स्‍वाभिमानी, झूठ से किनारा करने वाले, इनकी रीढ़ की हड्डी सीधी होती है। इनके हाथ याचना के लिए नहीं जुड़ते। ये इतने कर्तव्‍यनिष्‍ठ होते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी कर देते हैं। ये लोग परिवारवाद में विश्‍वास नहीं करते। अब आप ही बताइए कि इनमें इतने अवगुण होते है। मैंने कम ही गिनाए हैं, शायद पूरा एक आलेख तैयार हो जाए। तब कोई भी समझदार राजनेता इन्‍हें अपने यहाँ क्‍यों लेगा?

    ReplyDelete
  5. @Dr Smt. Ajit Gupta ईमानदार, सत्‍यनिष्‍ठ व्‍यक्तियों में जो अवगुण होते हैं

    बिल्कुल सही कहा आपने। कलाम जी स्वयं इन अवगुणों के कारण दूसरी बार नहीं चुने गये। लेकिन यह उल्टी धारा बहाने वाले नेता सवा अरब जनता पर सवारी गाँठ रही है और देश का बुद्धिजीवी वर्ग कोई रास्ता नहीं तलाश पा रहा है, यह सबसे बड़ी विडम्बना है।

    मेरे खयाल से भारत में व्यवहृत संसदीय लोकतन्त्र की प्रणाली ही कुछ ऐसी बिमारियों से ग्रस्त है कि नेता के नाम पर कीड़े मकोड़े ही फल फूल रहे हैं।

    ReplyDelete
  6. mai pichhali bar is post ko nahi padh saka tha,par is lekh ko maine paper me padha tha.mujhe to samasya ki jad me padha likha tabaka hi nazar aa raha hai.yad kijiye bharat ki aazadi ke samay kitne pratishat log sikshit the aur unhone kaise logo ka chunav kiya jabaki aaj ki lagbhag 70% padhi-likhi janata kise chun rahi hai? padhi likhi janta samsya ka ek matra samadhan nahi hai.aavashyakata drishtikon me badalav ki hai.

    ReplyDelete